Tuesday, November 27, 2012

कैसे वक्‍त काटते हैं अटल बिहारी, जानिए


कैसे वक्‍त काटते हैं अटल बिहारी, जॉर्ज फर्नांडिस और दिलीप कुमार, जानिए

'संसद ठप होते देखी तो तुरंत चैनल बदलवाया' 
 
नईदिल्ली. 6-ए, कृष्ण मेनन लेन 
एसपीजी के जवानों की चहल-पहल से आबाद यह है अटल बिहारी वाजपेयी का सरकारी निवास। 2004 के बाद वे गिने-चुने सार्वजनिक आयोजनों में ही देखे गए। तीन साल से कुछ लिखा नहीं, दो साल से कुछ बोले नहीं हैं। गजब की भाषण कला ही तो उनकी पहचान रही है पर वे अब 'मौन' हैं। पैरालिसिस ने उनकी वाणी को विराम भले ही दे दिया हो मगर वे चैतन्य हैं। इशारों में संवाद करते हैं। 20 सालों में करीब दस सर्जरी हुई हैं उनकी। डॉक्टरों की मौजूदगी में नियमित फिजियोथेरेपी के बाद ज्यादा वक्त टीवी के सामने गुजरता है। कोयला घोटाले के चलते संसद की कार्यवाही जब ठप हुई, बिस्तर पर लेटे अटलजी टीवी पर टकटकी लगाए थे। सबसे करीबी सहयोगी शिवकुमार बताते हैं कि संसद में हंगामा देखकर उन्होंने फौरन चैनल बदलवाया। चेहरे से जाहिर था कि उन्हें यह तमाशा पसंद नहीं आया। वे गाने सुनने लगे! इंडियन आयडल जैसे कार्यक्रम खास पसंद हैं। 25 दिसंबर को अटलजी 88 साल के हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment